जगराते की पावन ये रात मांग लो मैया
जगराते की पावन ये रात मांग लो मैया
(मुखड़ा)
जगराते की पावन ये रात,
मांग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
(अंतरा)
आते हैं नवरात्रे,
माँ भक्तों के घर में है आती,
लाती है खजाने,
माँ जी भर के खुशियाँ लुटाती,
भक्तों पे ममता की,
दौलत लुटाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
वेदों ने भी माँ की,
बड़ी महिमा बताई है जग को,
संतों ने भी गाथा,
श्रद्धा से सुनाई है जग को,
आता जो चौखट पर,
गले से लगाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
तीनों लोक में ही,
आदिशक्ति का जलवा समाया,
डेरा पर्वतों पर,
अंबे जगदंबे ने है लगाया,
चोखानी बिगड़ी को,
पल में बनाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
जगराते की पावन ये रात,
मांग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
जगराते की पावन ये रात,
मांग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
(अंतरा)
आते हैं नवरात्रे,
माँ भक्तों के घर में है आती,
लाती है खजाने,
माँ जी भर के खुशियाँ लुटाती,
भक्तों पे ममता की,
दौलत लुटाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
वेदों ने भी माँ की,
बड़ी महिमा बताई है जग को,
संतों ने भी गाथा,
श्रद्धा से सुनाई है जग को,
आता जो चौखट पर,
गले से लगाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
तीनों लोक में ही,
आदिशक्ति का जलवा समाया,
डेरा पर्वतों पर,
अंबे जगदंबे ने है लगाया,
चोखानी बिगड़ी को,
पल में बनाती है,
शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
जगराते की पावन ये रात,
मांग लो मैया से कोई सौगात,
बड़ी वरदानी है शेरोवाली ये माँ,
दुर्गा है भवानी है, जोतावाली ये माँ।।
Jagrate Ki Pavan Ye Raat l जगराते की पवन ये रात~Navratri Special Mata Bhajan l @BhaktiBhajanKirtan
Album - Jagrate Ki Pavan Ye Raat
Song - Jagrate Ki Pavan Ye Raat
Singer - Shivanand Chanchal
Music - Rajesh Singh G. Prasad
Lyrics - Pramod Chokhani