साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
के आ पिया इन नैनन में,जो मैं पलक ढाप तोहे लूँ,
के ना मैं देखूं गैर को,
ना मैं देखूँ गैर लो,
ऐ ना तोहे देखन दूँ,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम,
(पी -ईश्वर )
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम,
मेरे मन की मैं जानूँ,
और पी के मन की राम,
साँसों की माला पे,
सिमरूं मैं पी का नाम।
(राम-ईश्वर / पूर्ण शक्ति)
तू तेरा यार है,
मेरा दिलदार है,
मैं तां तेरी हाँ,
काली कमली वालिया,
मैं तेरी हाँ,
सोहणे नैना मैं तेरी हाँ,
तू तेरा यार है,
मेरा दिलदार है।
काली कमली वालिया,
मैं तेरी हाँ,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
तू मेरा मैं तेरा प्यारी,
ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस जीवन,
की पतवार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा,
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पर,
मुझे एतबार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा।
तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस,
तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा।
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरे नाम ने बना दी,
मेरी जिंदगी फ़साना,
सांवरे को दिल में,
बसा के तो देखो,
दुनियां से मन को,
हटाकर के देखो,
बड़ा ही दयालु है,
बांके बिहारी,
एक बार वृन्दावन,
आकर तो देखो,
एक बार वृन्दावन,
आकर तो देखो।
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा।
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।
ये जीवन अब तेरे सहारे,
तेरे हाथ इस जीवन,
की पतवार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
राधा, राधा, राधा, राधा,
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा,
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पर,
मुझे एतबार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा।
तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
तुझको अपना मान लिया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
ये जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस,
तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
काली कमली वाला,
मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन,
तू दिलदार है।
श्री राधा, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा।
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरे नाम ने बना दी,
मेरी जिंदगी फ़साना,
सांवरे को दिल में,
बसा के तो देखो,
दुनियां से मन को,
हटाकर के देखो,
बड़ा ही दयालु है,
बांके बिहारी,
एक बार वृन्दावन,
आकर तो देखो,
एक बार वृन्दावन,
आकर तो देखो।
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा,
श्री राधा, राधा, श्री राधा, राधा।
जय राधे राधे, जय राधे राधे,
जय राधे राधे, जय राधे राधे।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Sanso Ki Mala Pe Simru Main Pee Ka Naam | Best Radha Krishna Bhajan | 25.6.2022 | देहरादून | बृज भाव
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |