शेरावाली माँ आए तेरे नवराते भजन

शेरावाली माँ आए तेरे नवराते भजन

(मुखड़ा)
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे,
तेरा दरबार सजा के,
तुझको भक्त बुलाते,
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे।।

(अंतरा)
अंगना में देखो, मैया,
रंगोली सजाई,
लाल गुलाबों वाली,
लड़ियाँ लगाई,
माँ, तेरे सेवक सारे,
आए रंग उड़ाते,
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे।।

पाँव की पायल तेरी,
छम-छम बाजे,
झूम के बहनें सारी,
तेरे संग नाचे,
ढोली ढोल बजावे,
तेरी महिमा गाते,
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे।।

नवरात्रों की लगे,
रात सुहानी,
गरबा लेकर घूमे,
अंबे भवानी,
तेरे हम दर्शन करके,
मन ही मन हर्षाते,
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे।।

हम बालक हैं, तू,
माता हमारी,
चरणों में तेरे, मैया,
जाए वारि-वारि,
तेरी राहों में हम तो,
दिल अपना बिछाते,
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे।।

(पुनरावृत्ति)
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे,
तेरा दरबार सजा के,
तुझको भक्त बुलाते,
शेरोवाली माँ,
आए तेरे नवरात्रे।।
 


नवरात्रो में माँ को मनाये इस भजन से | Beautiful Navratri Bhajan | शेरावाली माँ आये तेरे नौराते (HD)
Next Post Previous Post