राधा रानी भजन मैशप लिरिक्स Radha Rani Bhajan Mashup Lyrics, Radha Rani Bhajan by Dhruv Sharma & Swarna Shri
कर दो, करो दो बेड़ा पार,राधे अलबेली सरकार,
कर दो, करो दो बेड़ा पार,
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार,
कर दो, करो दो.....
मन चल रे वृन्दावन धाम,
राधे राधे गाएंगे,
राधे राधे गायेंगे,
श्यामा श्यामा गायेंगे,
राधे राधे गायेंगे,
श्यामा श्यामा गायेंगे,
तेरे पूरण होंगे काज,
राधे राधे गाएंगे,
मन चल रे वृन्दावन धाम,
राधे राधे गाएंगे,
ऐसी कृपा कीज्यो श्री राधे,
दीज्यो वृन्दावन को वास,
वृन्दावन को वास,
हाँ दीज्यो हरी भक्तन को साथ,
वृन्दावन को आस,
दीज्यो हरी भक्तन को साथ,
ऐसी कृपा कीज्यो श्री राधे,
दीज्यो श्री वृन्दावन वास।
यमुना मैया कारी कारी,
राधा गौरी गौरी,
वृन्दावन में धूम मचावै,
बरसाने री छोरी,
बृजधाम राधा जू की,
बृजधाम राधा जू की,
राजधानी लागे,
रजधानी लागे,
म्हाने खारो खारो,
यमुना जी रो पानी लागे,
मीठे रस से भरियोड़ी,
राधा रानी लागे, महारानी लागे,
म्हाने खारो खारो,
यमुना जी रो पानी लागे।
मुझे दुनियां से नहीं कोई काम,
मैं तो रटूं श्री राधा राधा नाम,
दर्शन करूँ, सुबहो शाम,
मेरे मन में विराजै,
श्याम दीवानी,
जहाँ विराजै राधा रानी,
मेरो मन लाग्यो बरसाने में,
जहाँ विराजै राधा रानी,
मन हट्यो, दुनियादारी से,
जहाँ मिले खारा पानी,
मेरो मन लाग्यो बरसाने में,
जहाँ विराजै राधा रानी,
मन भूल मत जइयो,
राधा रानी के चरण,
रानी के चरण,
महारानी के चरण,
मन भूल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।
बैठी रहूं फूलन के कोने,
श्याम राधिका गाऊं,
श्याम राधिका गाऊं,
किशोरी तोरे,
चरनन की रज पाऊँ,
श्यामा जू तोरे,
चरनन की रज पाऊँ।
मैं तो राधा श्री राधा,
सदा ही रटूं,
कभी द्वारे से स्वामिनी,
जी ना हटूं,
मेरे मन की व्यथा,
सब हर लो,
स्वामिनी श्री राधे,
एक नज़र कृपा की,
कर दो,
स्वामिनी श्री राधे।
एक नज़र कृपा की,
कर दो,
लाड़ली श्री राधे।
ये नाम नहीं भैया,
ये स्वयं किशोरी है,
इसमें कोई भेद नहीं,
हरिदास तो पगली है,
तुम मानों या ना मानों,
कहते सब भेद यही,
आँख मूँद के देख,
छुएगा तुझको मुरली वाला,
राधा राधा नाम,
राधा राधा नाम हमको,
प्राणों से प्यारा है,
राधा राधा नाम,
राधे राधे बोलिये,
वृन्दावन में डोलिये,
राधे राधे बोलिये,
बरसाना में डोलिये।
राधे राधे, राधे,
जय श्री राधे,
राधे राधे, राधे,
जय श्री राधे,
वृन्दावन के वृक्ष को,
मर्म ना जानें कोय,
डाल डाल और पात पात पे,
राधे राधे होय,
वृन्दावन को वास भलो जहाँ,
नित्य बहे यमुना पतरानी,
जो जन नहाई के, ध्यान धरे,
बैकुंठ मिले तिनको रजधानी,
चारों वेद बखान करे और,
संतमुनि जिनके मनमाहीं,
यमुना यमदूतन तारत है,
भव तारत है श्री राधिका रानी,
जय राधे राधे, राधे श्री राधे,
जय राधे राधे, राधे श्री राधे।
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)
Radha Rani Bhajan Mashup | Radhashtami Special 2022 | @Dhruv Sharma + Swarna Shri
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
यह भी देखें You May Also Like
- झूला तो झूले रानी राधिका लिरिक्स Jhula To Jhule Rani Radhika Lyrics
- हम हाथ उठाकर कहते हैं भजन लिरिक्स Hum Hath Uthakar Lyrics
- राधे झूलन पधारो झुकी आए बदरा लिरिक्स Radhey Jhulan Padharo Lyrics
- हम हाथ उठाकर कहते हैं हम हो गये राधा लिरिक्स Hum Hath Uthakar Kahate Lyrics
- करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे लिरिक्स Karunamayi Kripa Kijiye Lyrics
- हे करुणा मयी राधे मुझे बस तेरा सहारा है लिरिक्स Hey Karunamayi Radhey Lyrics
मृदुल भाषिणी श्री राधा राधा,
सौंदर्य राषिणी श्री राधा राधा,
परम् पुनीता श्री राधा राधा,
नित्य नवनीता श्री राधा राधा,
रास विलासिनी श्री राधा राधा,
दिव्य सुवासिनी श्री राधा राधा,
नवल किशोरी श्री राधा राधा,
अति ही भोरी श्री राधा राधा,
कंचनवर्णी श्री राधा राधा,
नित्य सुखकरणी श्री राधा राधा,
सुभग भामिनी श्री राधा राधा,
जगत स्वामिनी श्री राधा राधा,
कृष्ण आनन्दिनी श्री राधा राधा,
आनंद कन्दिनी श्री राधा राधा,
प्रेम मूर्ति श्री राधा राधा,
रस आपूर्ति श्री राधा राधा,
नवल ब्रजेश्वरी श्री राधा राधा,
नित्य रासेश्वरी श्री राधा राधा,
कोमल अंगिनी श्री राधा राधा,
कृष्ण संगिनी श्री राधा राधा,
कृपा वर्षिणी श्री राधा राधा,
परम् हर्षिणी श्री राधा राधा,
सिंधु स्वरूपा श्री राधा राधा,
परम् अनूपा श्री राधा राधा,
परम् हितकारी श्री राधा राधा,
कृष्ण सुखकारी श्री राधा राधा,
निकुंज स्वामिनी श्री राधा राधा,
नवल भामिनी श्री राधा राधा,
रास रासेश्वरी श्री राधा राधा,
स्वयं परमेश्वरी श्री राधा राधा,
सकल गुणीता श्री राधा राधा,
रसिकिनी पुनीता श्री राधा राधा,
सौंदर्य राषिणी श्री राधा राधा,
परम् पुनीता श्री राधा राधा,
नित्य नवनीता श्री राधा राधा,
रास विलासिनी श्री राधा राधा,
दिव्य सुवासिनी श्री राधा राधा,
नवल किशोरी श्री राधा राधा,
अति ही भोरी श्री राधा राधा,
कंचनवर्णी श्री राधा राधा,
नित्य सुखकरणी श्री राधा राधा,
सुभग भामिनी श्री राधा राधा,
जगत स्वामिनी श्री राधा राधा,
कृष्ण आनन्दिनी श्री राधा राधा,
आनंद कन्दिनी श्री राधा राधा,
प्रेम मूर्ति श्री राधा राधा,
रस आपूर्ति श्री राधा राधा,
नवल ब्रजेश्वरी श्री राधा राधा,
नित्य रासेश्वरी श्री राधा राधा,
कोमल अंगिनी श्री राधा राधा,
कृष्ण संगिनी श्री राधा राधा,
कृपा वर्षिणी श्री राधा राधा,
परम् हर्षिणी श्री राधा राधा,
सिंधु स्वरूपा श्री राधा राधा,
परम् अनूपा श्री राधा राधा,
परम् हितकारी श्री राधा राधा,
कृष्ण सुखकारी श्री राधा राधा,
निकुंज स्वामिनी श्री राधा राधा,
नवल भामिनी श्री राधा राधा,
रास रासेश्वरी श्री राधा राधा,
स्वयं परमेश्वरी श्री राधा राधा,
सकल गुणीता श्री राधा राधा,
रसिकिनी पुनीता श्री राधा राधा,