चुनरिया मैं लाई ओढो मेरी माँ आप
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
लाल रंग की चुनरी लायी,
उसमे नग मैंने जड़वाई,
ओढ़ के बैठे जब मेरी मैया,
दमके सारी रात,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप।
माता की चौकी मैं लाई,
उसको फूलों से मैं सजाई,
आसन पे जब मैया बैठी,
धूम मची सारी रात,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप।
सबने माँ से आस लगाईं,
होगी हम सब की सुनवाई,
पूर्ण करे मनोरथ सबकी,
देगी वो सौगात,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप।
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप।
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप,
चुनरिया मैं लाई,
ओढो मेरी माँ आप।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
मातारानीभजन चुनरियाँ मैं लायी ओढ़ो मेरी माँ आप मातारानी का बहुत ही सुंदर स्वरचित भजन#mata
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.