मेरे छोटे इस घर में इक बै अईये मैया जी

मेरे छोटे इस घर में इक बै अईये मैया जी

हो मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी,
हो, ओ मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी।

गंगा जल का देके छिड़का,
घर पावन कर दूंगी,
इत्र सुगन्धि और केवड़ा,
मँगा के मैं धर लूंगी,
चन्दन की चौकी पे बैठ,
प्रेम से नहीए मैया जी,
हो, ओ मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी।

तेरे आने से, म्हारे घर में,
हो ज्यागी रोशनाइ,
देसी घी की ज्योत देख तू,
राजी हो ज्या माई,
हलवा पूरी खीर बैठ के,
एक बर खाईए मैया जी,
हो, ओ मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी।

जिस घर में तेरे चरण टिके माँ,
हरदम रहे दिवाली,
बिन मांगे सब कुछ देती तू,
भरती झोली खाली,
मेरे दिल में कर उजियाली,
भवन में जईए मैया जी,
हो, ओ मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी।

जांगिड भी मैया जी तेरा,
बन गया ख़ास पुजारी,
सुबह शाम तेरे धाम पे जाके,
सेवा करता तुम्हारी,
भर के ज्ञान की ठाडी झारी,
प्रेम से पिलईये मैया जी,
हो, ओ मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी।

हो मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी,
हो, ओ मेरे छोटे इस घर में,
इक बै अईये मैया जी।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


ओह मेरे छोटे से इस घर मे || Mere Sherowali Maa || Mata Bhajan 2022 : New Bhajan 2022 | NDJ MUSIC

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post