जिस घर में तेरी ज्योत जले माता रानी भजन

जिस घर में तेरी ज्योत जले माता रानी भजन

 
जिस घर में तेरी ज्योत जले माता रानी भजन

जिस घर में तेरी ज्योत जले,
अन्न धन के भण्डार भरे,
खुशियां ही खुशियां बरसे,
माँ सारे संकट दूर करे,
ज्योत जला के जलवा देखो,
ज्योति नूरानी का,
आओ मिलकर करे जागरण,
मात भवानी का।

नाम की दौलत पास है जिसके,
दुनिया में धनवान वही,
माँ के रंग में रंग जाए जो,
सबसे बड़ा गुणवान वही,
मिलता है सम्मान उसको,
भक्त हो जो महारानी का,
आओ मिलकर करे जागरण,
मात भवानी का।

सच्चे मन से ध्यान लगाए,
मातारानी सन्मुख आए,
रोग शोक संताप कभी ना,
उस घर के द्वारे पर आए,
उसको डर ना सताए कभी,
दुनिया दीवानी का,
आओ मिलकर करे जागरण,
मात भवानी का।

दुष्टों का संहार करे माँ,
भक्तों की हिमायती है,
शुम्भ निशुंभ और महिसासुर को,
पल में मार गिराती है,
रक्तबीज को मारा माँ ने,
रूप धर माता काली का,
आओ मिलकर करे जागरण,
मात भवानी का।

जिस घर में तेरी ज्योत जले,
अन्न धन के भण्डार भरे,
खुशियां ही खुशियां बरसे,
माँ सारे संकट दूर करे,
ज्योत जला के जलवा देखो,
ज्योति नूरानी का,
आओ मिलकर करे जागरण,
मात भवानी का।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


जिस घर में तेरी ज्योत जले | Jis Ghar Mai Tere Jyot Jale | Mata Rani Bhajan | Amba Bhakti
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 
जिस घर में देवी की ज्योत प्रकाशित होती है, वहां समृद्धि की वर्षा होती है। अन्न और धन की कोई कमी नहीं होती, खुशहाली चारों तरफ फैली रहती है और सभी प्रकार के दुःख अपने आप दूर हो जाते हैं। ऐसा वातावरण बनता है जहां माता की कृपा सदैव बनी रहती है, उनकी ज्योत अपने तेज़ से घर को आलोकित करती है और उस प्रकाश से हर अंधेरा छंट जाता है। ऐसे घर में नकारात्मकता और भय का कोई स्थान नहीं रहता, बल्कि उनकी ममता और संरक्षण की छाया सदा बनी रहती है। जिस प्रकार दीप से अंधकार दूर होता है, वैसे ही माता की उपस्थिति से जीवन उज्जवल और सुखमय बन जाता है।
 
Double Ess Entertainment presents The 'Amba Bhakti' Channel. It is our Sincere commitment to make The Amba Bhakti an ultimate Devotional channel on YouTube. You will find here best of the best Devotional music like: Bhajans, Aarti's, Mantras, Meditation Chants, Jaap, Shlokas, Amritwani and Kirtan's.

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post