मैया के दरबार की महिमा अपरम्पार

मैया के दरबार की महिमा अपरम्पार

मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,
हर पल भक्तों के ऊपर,
बरसे है मां का प्यार,
मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,
हर पल भक्तों के ऊपर,
बरसे है मां का प्यार।

बुड्ढे बालक और नर नारी,
मां के दर पर जाते हैं,
मां के दर पर जाते हैं,
खाली झोली लेकर आते,
भर के झोली जाते हैं,
भर के झोली जाते हैं,
जो मांगो सो मिल जाए,
जो मांगो सो मिल जाए,
मां देने को तैयार,
मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,
हर पल भक्तों के ऊपर,
बरसे है मां का प्यार।

जिसके मन में श्रद्धा भक्ति,
मैया लाल लड़ाती है,
मैया लाल लड़ाती है,
उसके खातिर बिना बुलाए,
दौड़ी दौड़ी आती है,
दौड़ी दौड़ी आती है,
ऐसे प्रेमी का घर तो,
है मैया का परिवार,
मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,
हर पल भक्तों के ऊपर,
बरसे है मां का प्यार।

सच्चे मन से सुमिरन करले,
तेरी सुनाई कर लेगी,
तेरी सुनाई कर लेगी,
मन की पीड़ा मां से कह दे,
सारे संकट हर लेगी,
सारे संकट हर लेगी,
क्यों घबराता है बंदे,
तू आ जा मां के द्वार,
मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार।

मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,
हर पल भक्तों के ऊपर,
बरसे है मां का प्यार,
मैया के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,
हर पल भक्तों के ऊपर,
बरसे है मां का प्यार।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



मइया के दरबार की Maiya Ke Darbar Ki || Mukesh Goyal || Superhit Mata Ke Bhajan || Mata Ka Darbar
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Maiya Ke Darabar Ki,
Mahima Aparampar,
Har Pal Bhakton Ke upar,
Barase Hai Man Ka Pyar,
Maiya Ke Darabar Ki,
Mahima Aparampar,
Har Pal Bhakton Ke upar,
Barase Hai Man Ka Pyar.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post