नैन लड़े खाटूवाले श्याम से

नैन लड़े खाटूवाले श्याम से

ऐ री सखी नैन लड़े, सुन री सखी,
ऐ री सखी नैन लड़े खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।

एक रात श्याम मेरे सपने में आये,
ऐसा लगा मुझको पास अपने बिठाये,
हँस हँस के बातें कही,
हाय रे इतने प्यार से,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।

सोच रही थी मैं कभी खाटू धाम जाएँ,
हाल-ए -दिल अपना मेरे श्याम को सुनाएँ,
दिल की लगी दिल ही जाने,
जीते जी या हार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।

देते मेरे खाटू श्याम हारे को सहारे,
सुनो रघुवीर ज़रा बैठो तो किनारे,
मिलजुल के भजन करें,
आओ सुध बिसार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं, सांवरे सरकार से,
साँवरे सरकार से, खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं सांवरे सरकार से।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


नैन लाडे खाटूवाले श्याम से

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : Song: Nain Lade Khatu Wale Shyam Se Singer: Pooja Golhani - 9340275934 Music: Sachin Upadhyay Lyricist: Raghuveer Sarathe Studio: S.D. Jabalpur
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post