बाबा तू कृपा करदे तो मैं भी रेट बढ़ा दूंगा

बाबा तू कृपा करदे तो मैं भी रेट बढ़ा दूंगा

बाबा तू कृपा करदे तो,
मैं भी रेट बढ़ा दूंगा
लम्बी सी गाड़ी लेकर के,
जय श्री श्याम लिखा दूंगा
तेरे नाम के जयकारे मैं,
गली गली लगवा दूँगा,
बाबा तू कृपा करदे तो,
मैं भी रेट बढ़ा दूंगा,
बाबा तू किरपा करदे .......।

कोई प्रेमी पूछे जो के,
कीर्तन का क्या लेते हो,
पेमेंट और आने जाने की,
पेमेंट और आने जाने,
खाने की लिस्ट थमा दूँगा,
बाबा तू कृपा करदे तो,
मैं भी रेट बढ़ा दूंगा,
बाबा तू किरपा करदे .......।

प्रेमी जो बोले कि एक,
छोटा सा कीर्तन करना है,
सौ पचास लोगों में कीर्तन,
सौ पचास लोगों में कीर्तन,
ना करते बतला दूंगा,
बाबा तू कृपा करदे तो,
मैं भी रेट बढ़ा दूंगा,
बाबा तू किरपा करदे .......।

प्रेमी जो बोले भैया एक,
नया भजन सुना दो जी,
किसी और कि रचना गाकर,
किसी और कि रचना गाकर,
अपना नाम लगा दूंगा,
बाबा तू कृपा करदे तो,
मैं भी रेट बढ़ा दूंगा,
बाबा तू किरपा करदे .......।

बाबा बैठे सोच रहे जो मैं,
अपनी पे आया तो,
आसमान पे उड़ने वाले,
आसमान पे उड़ने वाले,
पल में धरा पे ला दूंगा,
रे नादान तू भक्ति कर मैं,
खुद ही रेट बढ़ा दूंगा,
बाबा तू कृपा करदे तो,
मैं भी रेट बढ़ा दूंगा,
बाबा तू किरपा करदे .......।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


बाबा तू किरपा करदे तो मैं भी रेट बढ़ा दूंगा | Shyam Bhajan | Main Bhi Rate Badha Dunga | Amit Kalra

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post