बालाजी बजरंगी मुझे भव से पार लगा दो लिरिक्स Balaji Bajrangi Mujhe Bhav Se Paar Lyrics
बालाजी बजरंगी मुझे भव से पार लगा दो लिरिक्स Balaji Bajrangi Mujhe Bhav Se Paar Lyrics, Bajrang Bali Hanuman Bhajan by Singer: Rajkumar Hulchal Anjana Raj
बालाजी बजरंगी मुझे,भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
लगे सच्चा तेरा द्वारा,
है सब द्वारों से न्यारा,
जो डूबे भंवर सागर में,
मिलता है उन्हें किनारा,
भूत प्रेत सब भाग जायेंगे,
जयकारा लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
तेरे नाम की महिमा बाला,
जाने ये दुनिया सारी,
तेरे धाम की महिमा बाला,
जाने ये दुनिया सारी,
मिट जाते हैं दुखड़े सारे,
बन जाए जो तेरा भिखारी,
द्वार बना लो इन भक्तों को,
बेड़ा पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बजरंगी है नाम तुम्हारा,
देते हो सबको सहारा,
जिसने तेरी महिमा गाई,
मिलता है उसे किनारा,
आस लिए आया हूं दिल में,
बिगड़ी मेरी बना दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
तेरा दर है सबसे आला,
दुनिया में नाम निराला,
झुकते हैं राजा भिखारी,
भक्तों का तू रखवाला,
सब लेते हैं नाम तुम्हारा,
इच्छा पूरी करा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो,
बालाजी बजरंगी मुझे,
भव से पार लगा दो,
बीच भंवर में डोले नैया,
उसको पार लगा दो।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)