सत्य ही परमेश्वर है सत्य ही सुख है भजन

सत्य ही परमेश्वर है सत्य ही सुख है भजन

सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी,
सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी।

सत्य ही परमेश्वर है,
सत्य ही सुख है,
सत्य ही जीवन है,
प्राणी झूठ में दुःख है,
सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी।

सत्य की महिमा अपरम्पार है,
कर ले सत्य का पालन,
अर्थ धर्म और काम मोक्ष मिले,
चारो पदार्थ पावन,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
सत्य के मार्ग नही जो चलते,
ईश्वर उन से विमुख है,
सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी।

सत्य ही परमेश्वर है,
सत्य ही सुख है,
सत्य ही जीवन है,
प्राणी झूठ में दुःख है,
सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी।

सत्य से बढ़कर,
न कुछ जग में, देवता न दूजा,
मन वाणी और कर्म से अपने,
कर के सत्य की पूजा ,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
आवाह्न कर सत्य देव का,
नारायण सन्मुख हैं,
सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी।

सत्य ही परमेश्वर है,
सत्य ही सुख है,
सत्य ही जीवन है प्राणी,
झूठ में दुःख है,
सत्य बोल नित प्राणी,
सत्य निष्ठ बन प्राणी।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



रविवार Special सत्य ही परमेश्वर है Satya Hi Parmeshwar Hai I Hindi English Lyrics,Full HD Video Song

Next Post Previous Post