सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी, सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी।
सत्य ही परमेश्वर है, सत्य ही सुख है, सत्य ही जीवन है, प्राणी झूठ में दुःख है, सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी।
सत्य की महिमा अपरम्पार है, कर ले सत्य का पालन, अर्थ धर्म और काम मोक्ष मिले, चारो पदार्थ पावन, हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ, सत्य के मार्ग नही जो चलते, ईश्वर उन से विमुख है, सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
सत्य ही परमेश्वर है, सत्य ही सुख है, सत्य ही जीवन है, प्राणी झूठ में दुःख है, सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी।
सत्य से बढ़कर, न कुछ जग में, देवता न दूजा, मन वाणी और कर्म से अपने, कर के सत्य की पूजा ,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ, आवाह्न कर सत्य देव का, नारायण सन्मुख हैं, सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी।
सत्य ही परमेश्वर है, सत्य ही सुख है, सत्य ही जीवन है प्राणी, झूठ में दुःख है, सत्य बोल नित प्राणी, सत्य निष्ठ बन प्राणी।