मेरी धड़कन में मेरी सांसों में बसते हैं

मेरी धड़कन में मेरी सांसों में बसते हैं

जागूं या सोऊं रातों में,
बस श्याम नाम रहे बातों में,
जागूं या सोऊं रातों में,
बस श्याम नाम रहे बातों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
जागूं या सोऊं रातों में।

जब भी कोई संकट आता है,
श्याम जी आके बचाते हैं,
श्याम चालीसा पढ़ते ही सारे,
संकट ये टल जाते हैं,
श्याम हौसला देते हैं,
अच्छे या बुरे हालातों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
जागूं या सोऊं रातों में।

मैं कौन हूं कुछ करने वाली,
घर मेरा सांवरे चलाते हैं,
जब भी मैं अकेली होती हूं,
पल पल मेरा साथ निभाते हैं,
ठोकर लगे तो मैं गिरती नहीं,
मेरा हाथ है उनके हाथों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
जागूं या सोऊं रातों में।

मैं किसी ओर दर क्यूं जाऊं,
श्याम का दर मेरी मंजिल है,
जहां पे एक बार जा कर के,
कट जाती हर एक मुश्किल है,
परिवार ना मेरा भीगता है,
गर्दिश की बरसातों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
जागूं या सोऊं रातों में।

जागूं या सोऊं रातों में,
बस श्याम नाम रहे बातों में,
जागूं या सोऊं रातों में,
बस श्याम नाम रहे बातों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
बसते हैं मेरे श्याम धनी,
मेरी धड़कन में, मेरी सांसों में,
जागूं या सोऊं रातों में।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


बस्ते है श्यामधणी सांसो में ~ Baste Hai Shyamdhani Sanso Main | Sapna Vishwakarma : Shyam Bhajan
Next Post Previous Post