भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है लिरिक्स Bhigi Palako Ne Shyam Lyrics, Krishna Bhajan by Kanhaiya Ji Mittal
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है,
कहां हो बाबा श्याम,
कहां हो सांवरिया,
ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है।
दरबार निराला है, बाबा दिल वाला है,
बस तुम से मांगेगे, तू ही देने वाला है,
जो जग से हार गए, जो जग से हार गए,
उसे तुम ने तारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है।
गिरते को उठाते हो, हारे को जिताते हो,
भक्तों के सारे गम, तुम पल में मिटाते हो,
मझधार में नैया है, मझधार में नैया है,
बड़ी दूर किनारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, तेरा नाम पुकारा है।
कब तक रोयेंगे, कब तक रूलावोगे,
तुम्हे तरस नही आता, हमे कितना सतावोगे,
मित्तल की किस्मत को, हारों की किस्मत को,
तुम ने ही संवारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, तेरा नाम पुकारा है।
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है,
कहां हो बाबा श्याम,
कहां हो सांवरिया,
ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है।
कहां हो बाबा श्याम,
कहां हो सांवरिया,
ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है।
दरबार निराला है, बाबा दिल वाला है,
बस तुम से मांगेगे, तू ही देने वाला है,
जो जग से हार गए, जो जग से हार गए,
उसे तुम ने तारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है।
गिरते को उठाते हो, हारे को जिताते हो,
भक्तों के सारे गम, तुम पल में मिटाते हो,
मझधार में नैया है, मझधार में नैया है,
बड़ी दूर किनारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, तेरा नाम पुकारा है।
कब तक रोयेंगे, कब तक रूलावोगे,
तुम्हे तरस नही आता, हमे कितना सतावोगे,
मित्तल की किस्मत को, हारों की किस्मत को,
तुम ने ही संवारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, तेरा नाम पुकारा है।
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है,
कहां हो बाबा श्याम,
कहां हो सांवरिया,
ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने, नाम पुकारा है।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Bheegi Palkon Ne Shyam Pukara Hai - Kanhiya Mittal New Khatu Shyam Bhajan Falgun Mela
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |