तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया, लगे सोणा की तू ऐसा, जमाना दंग हो गया, तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया।
ओ सारे कहं दे ने जगत का, तू सेठ सांवरा, थोड़ा हुँण दा बढ़ा दे, कुछ रेट सांवरा, अच्छा खासा था, सूख के पतंग हो गया,
चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया, तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया।
ओ लम्बी लम्बी कतारे, तेरे द्वार पे खड़ी, मेरे माथे पे फिरा दे, तेरे मोर की छड़ी, करूं मैं क्या, ज़माने का यही तो, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया, तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया।
लहरी द्वारे पे खड़े मैं, नइयो झूठ बोलना, भाई भाई में नचां है, आज लूट खोसणा, भर दे झोली, ते कहवा मैं सलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया, लगे सोणा की तू ऐसा, जमाना दंग हो गया।
तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया,
तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया, तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया।
तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया, लगे सोणा की तू ऐसा, जमाना दंग हो गया, तेरी मस्ती में नच के, मलंग हो गया, चाँदी चाँदी करा दे, हाथ तंग हो गया।