छोटा सा पलना मंगाऊंगी भजन
छोटा सा पलना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।
सासुल को बुलाऊंगी
चरुये धराऊंगी,
उनके कानों में झुमका पहनाऊँगी
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पलना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।
जिठनी बुलाऊंगी पिपरी पिसाउंगी
उनके हाथों कंगना पहनाऊँगी
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पलना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।
छोटी बुलाऊंगी सोंठ कुटाऊंगी
उसके गले मे हरवा पहनाऊँगी
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पलना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।
ननदी बुलाऊंगी सतिये धराऊंगी
उनकी कमर में तगड़ी पहनाऊँगी
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पलना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।
देवर बुलाऊंगी तीर सधाऊंगी
अपने देवर को बाइक दिलाऊंगी
लालन को झुलाऊंगी,
छोटा सा पलना मंगाऊंगी,
लालन को झुलाऊंगी।भजन श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song
जच्चा गीत,,,छोटा सा पलना मँगाऊंगी ,लालन को झुलाऊंगी (with lyrics)