गणपति विघ्न विनाशक जय हो भजन

गणपति विघ्न विनाशक जय हो भजन

गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो,
सब के कष्ट हरो,
गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो
सब के कष्ट हरो,
ज्ञान ध्यान धन,
बल से दाता,
सब की झोली भरो,
गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो।

मात पिता से,
बड़ा ना तीरथ,
तुमने है बतलाया,
मात पिता के,
चरणों में तो,
सारा जग है समाया,
मात पिता से,
बड़ा ना तीरथ,
तुमने है बतलाया,
मात पिता के,
चरणों में तो,
सारा जग है समाया,
गिरिजा नंदन,
एक दंत जय,
सब दुख भार हरो,
ज्ञान ध्यान धन,
बल से दाता,
सब की झोली भरो,
गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो।

भक्तजनों के तुम,
रक्षक हो,
संतो के रखवाले,
आठ सिद्धि,
नव निधि के दाता,
तुम हो बड़े निराले,
भक्तजनों के तुम,
रक्षक हो,
संतो के रखवाले,
आठ सिद्धि,
नव निधि के दाता,
तुम हो बड़े निराले,
लम्बोदर गणनायक,
जय हो,
सब दुख भार हरो,
ज्ञान ध्यान धन,
बल से दाता,
सब की झोली भरो,
गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो।

गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो,
सब के कष्ट हरो,
गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो
सब के कष्ट हरो,
ज्ञान ध्यान धन,
बल से दाता,
सब की झोली भरो,
गणपति विघ्न,
विनाशक जय हो।

भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।

भजन श्रेणी : श्री गणेश चतुर्थी भजन (Ganesh Chaturthi Bhajan)


मंगलवार Special गणेश भजन - गणपति विघ्न विनाशक गणपति विघ्न विनाशक

Next Post Previous Post