घर में ही मंदिर बनाउंगी भजन लिरिक्स Ghar Me Mandir Lyrics
घर में ही मंदिर बनाउंगी भजन लिरिक्स Ghar Me Mandir Lyrics, Devotional Bhajan by Bharati Agrawal Ji
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने ससुर को दशरथ बनाऊंगी,
सास को कौशल्या बनाऊंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने जेठ को राम बनाऊंगी,
जिठानी को सीता बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने देवर को लक्ष्मण बनाऊंगी,
दौरानी को उर्मिला बनाऊंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने ननदोई को कृष्ण बनाऊंगी,
ननद को राधा बनाऊंगी,पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने पति को सेवक बनाऊंगी,
अपने को दासी बनाऊंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics