घर में ही मंदिर बनाउंगी भजन
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने ससुर को दशरथ बनाऊंगी,
सास को कौशल्या बनाऊंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने जेठ को राम बनाऊंगी,
जिठानी को सीता बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने देवर को लक्ष्मण बनाऊंगी,
दौरानी को उर्मिला बनाऊंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने ननदोई को कृष्ण बनाऊंगी,
ननद को राधा बनाऊंगी,पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
अपने पति को सेवक बनाऊंगी,
अपने को दासी बनाऊंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी।
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी,
घर में ही मंदिर बनाउंगी, पूजा करने ना जाऊंगी। भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
ये भजन क्या सिखा रहा है आइए सुनते हैं इस भजन मे Geeton ki sargam