गोवर्धन धारा गिरधर ने गोकुल गांव बचाया लिरिक्स Govardhan Dhara Girdhar Ne Lyrics, Krishna Bhajan by Singer : Vastvik Roy
गोवर्धन धारा गिरधर ने,गोकुल गांव बचाया,
जब इंद्र देव की एक चली ना,
शिव चरणों में धाया,
शिव मुस्काये ध्यान लगाये,
इंद्र यहां क्यों आया,
बैर लिया है स्वयं हरि से,
अब पछता वन आया,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी।
जब जब होती धर्म की हानि,
हरि लेते अवतार,
जुग जुग की है अमर कथा ये,
जाने सब संसार,
जब जब होती धर्म की हानि,
हरि लेते अवतार,
जुग जुग की है अमर कथा ये,
जाने सब संसार,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी।
द्वापर देव दुलारे कृष्णा,
कंस काल में आये,
त्राहिमाम थी प्रजा बृज की,
कृष्ण ने कष्ट मिटाये,
द्वापर देव दुलारे कृष्णा,
कंस काल में आये,
त्राहिमाम थी प्रजा बृज की,
कृष्ण ने कष्ट मिटाये,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी।
श्री कृष्ण गोविंद मुरारी,
जप ले भज ले प्यारे,
नाथ नारायण वासुदेव है,
जग से तारण हारे,
श्री कृष्ण गोविंद मुरारी,
जप ले भज ले प्यारे,
नाथ नारायण वासुदेव है,
जग से तारण हारे,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी।
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)