हमको भी बिठा लो बन्ना अपनी मोटर कार में
हमको भी बिठा लो बन्ना,
अपनी मोटर कार में।
हमको भी बिठा लो बन्ना,
अपनी मोटर कार में।
बाबा को बिठा लो बन्ना
अपनी मोटर कार में,
हमको भी बिठा लो बन्ना,
अपनी मोटर कार में।
दादी से लो नगद किराया
क्या रखा उधार में,
हमको भी बिठा लो बन्ना,
अपनी मोटर कार में।
तुम तो हो दिल्ली के लड़के
मैं लड़की पंजाब की
तुम तो आना सूट बूट में,
हमको भी बिठा लो बन्ना,
अपनी मोटर कार में।
मैं आऊं सलवार में
हम तुम दोनों सैर करेंगे
बम्बई के बाजार में,
हमको भी बिठा लो बन्ना,
अपनी मोटर कार में।
लोक गीत श्रेणी : लोकगीत Lokgeet/Folk Song