हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है

हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है

हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।
 
जय हो मेरे शीश के दानी,
जग में तेरी अमर कहानी,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।

ओ कलयुग में तेरी महिमा भारी,
लखदातारी तू बलकारी,
पूजे तुझ को दुनिया सारी,
मन के मोहे सूरत थारी,
भक्तों को हर बाबा का तूने, संकट निवारा है,
हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।

ओ छोड़ के सारे जग के सहारे,
जो भी आया तेरे द्वारे,
तुम ने उसके भगय सवारें,
जिस ने पकड़े चरण तुम्हारे,
जय जय श्री श्याम बाबा, जिसने पुकारा है,
हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।

जो प्रेमी खाटू आकर,
बाबा का निशान चढ़ाते,
ये शीश के दानी के चरणों में,
आ कर सर को झुकाते,
हार के गिरी तेरे, चरणों में आया है,
हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।

हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
हारे के सहारे हमें, तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।
 
जय हो मेरे शीश के दानी,
जग में तेरी अमर कहानी,
हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है,
ओ खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



हारे के सहारे हमें तेरा ही सहारा है Khatu Shyam Ji Song | Sanjay Giri | Saawariya
Next Post Previous Post