जय जय श्री गणपती देवा

जय जय श्री गणपती देवा

जय जय जय देवा,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

तुम्हीं दुखियों के,
हां, तुम्ही दुखियों के दुखहर्ता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

देवा देवा, रची हुई यह सारी सृष्टि,
तुझ में देखु, तुझ में देखु,
तुम ही जगत के हो,
तुम ही जगत के हो रखवैया, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

मन में लेकर,
मन में आशाओं के लेकर,
द्वार तुम्हारे, द्वार तुम्हारे,
जो जन आये,
जो जन आये तुम से कहता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

ओ, रूप गजानन गौरी नंदन,
हां, रूप गजानन गौरी नंदन,
रूप गजानन गौरी नंदन,
कहलावो तुम, कहलावो तुम,
तुम हो सब के,
तुम हो सब के भाग्य विधाता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

स्वामी स्वामी, तीन लोक के देव देवता,
तुम को पूजे तुम को पूजे,
सब की करते हो,
सब की करते हो तुम रक्षा, सुनो हमारी, 
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

ओ, मेरो हाल तो तुम जानत हो,
हां, मेरो हाल तो तुम जानत हो,
मेरो हाल तो तुम जानत हो,
अन्तर्यामी, अन्तर्यामी,
और कहूं क्या,
और कहूं क्या तुम से दाता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
 
जय जय जय देवा,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

तुम्हीं दुखियों के,
हां, तुम्ही दुखियों के दुखहर्ता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।

भजन श्रेणी : श्री गणेश चतुर्थी भजन (Ganesh Chaturthi Bhajan)


Next Post Previous Post