कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे, करने दे, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले, तेरे सिर पर है गंगा, जल कैसे चढ़ाऊं हो, गंगा हटा लो मैं जल चढ़ा दूं, कर डालू सिंगार हो, जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
पूजा करने दे, करने दे, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले, तेरे कानो में बिच्छूये, कुण्डल कैसे चढ़ाऊ हो, बिच्छूये हटा लो, कुण्डल पहना दूं, कर डालू सिंगार हो, जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे, करने दे, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले, गले नाग है काले, माला कैसे पहनाऊ मैं, नाग हटा लो, माला पहना दूं, कर डालू सिंगार हो, जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे, करने दे, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
ओ भोले, तेरा भोग है भंगिया लड्डू कैसे चढ़ाऊ हो, भगिया हटा दो, लड्डू खिला दू, हो जाऊं भव से पार हो, जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे, करने दे, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे, करने दे, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती, कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।