बिसर गयी सुद रही न तन की भजन
बिसर गयी सुद रही न तन की भजन
बिसर गई सुद रही न तन की होए रे, मैं तो मर गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
मोटी मोटी अखियों में जीना, जीना कजरा,
कजरे की गोरी खिसक गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
राधा बल्लव की चितवन निराली,
चितवन प्रेम में मर गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
दर्शन करके मैं हुई रे वनवासी,
जानकी दिल में वस गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
जब से सांवरिया से अखियाँ लड़ाई,
अखियाँ लड़ाई, हाय अखियाँ लड़ाई,
अखियाँ घ्याल कर गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
मोटी मोटी अखियों में जीना, जीना कजरा,
कजरे की गोरी खिसक गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
राधा बल्लव की चितवन निराली,
चितवन प्रेम में मर गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
दर्शन करके मैं हुई रे वनवासी,
जानकी दिल में वस गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
जब से सांवरिया से अखियाँ लड़ाई,
अखियाँ लड़ाई, हाय अखियाँ लड़ाई,
अखियाँ घ्याल कर गई,
राधा बल्लव की अखियाँ जादू कर गई।।
वृन्दावन का सबसे मधुर श्याम भजन - बिसर गयी सुद रही न तन की | Beautiful Shyam Bhajan | 2021 NewBhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Anant Haridashi Meenu Sharma {Vrindavan}
Music - Sonotek {Studio}
Label - Shyam Bhajan Sonotek
Office Number:- 011-23268079
Video Edit By:- Ankit Bhatt {Sonotek}
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
