काम आएगा प्रभु का भजन
काम आएगा प्रभु का भजन,
जिसने दिया है तुझे,
प्यारा मानव जनम,
कर ले उसका भजन, कर ले उसका भजन।।
तेरी मुक्ति का साधन यही है,
गुणी संतों का कहना सही है,
तेरे कष्टों को निवारे,
तुझको तारे, हाँ उबारे,
तेरे ही शुभ करम।।
काम आएगा प्रभु का भजन,
जिसने दिया है तुझे,
प्यारा मानव जनम,
कर ले उसका भजन, कर ले उसका भजन।।
काल जब आए तुझको ले जाने,
मुँह फेर लेंगे अपने बेगाने,
सच्चा साथी वो ही माटी,
जिसका दुनिया नाम गाती,
प्रभु की ले लो शरण।।
काम आएगा प्रभु का भजन,
जिसने दिया है तुझे,
प्यारा मानव जनम,
कर ले उसका भजन, कर ले उसका भजन।।
विषयों में मन को तू ना लगाना,
अंत समय में पड़े पछताना,
कीमती ये श्वास तेरी,
लाभ उठा ले, कर ना देरी,
यही है तेरा धरम।।
काम आएगा प्रभु का भजन,
जिसने दिया है तुझे,
प्यारा मानव जनम,
कर ले उसका भजन, कर ले उसका भजन।।
Kaam Aayega Prabhu Ka Bhajan