सज के संवर के, लीले पे चढ़ के, खाटू का राजा आ गया, भक्तों का मन हर्षा गया।
मुख पे चंदा का है उजाला, गले में रत्नों की है माला, मुख पे चंदा का है उजाला, गले में रत्नों की है माला, केसरिया बागा है निराला, जाऊं मैं सदके, जाऊं मैं सदके।
ओ बाबा, मन्दिर में बैठे हो, कभी बाहर भी आया जाया करो, मैं रोज तेरे दर आती हूं, कभी तुम भी मेरे घर आया करो।
सज के संवर के,
लीले पे चढ़ के, खाटू का राजा आ गया, भक्तों का मन हर्षा गया।
मुख पे चंदा का है उजाला, गले में रत्नों की है माला, मुख पे चंदा का है उजाला, गले में रत्नों की है माला, केसरिया बागा है निराला, जाऊं मैं सदके, जाऊं मैं सदके।
सज के संवर के, लीले पे चढ़ के, खाटू का राजा आ गया, भक्तों का मन हर्षा गया।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
श्याम आये देने दर्शन, आंखो की प्यास बुझा लो, किस्मत से ही मिलता है, ऐसा अवसर सुहाना, इस पल का तुम, लाभ उठालो, श्याम से कर लो, दिल की बातें, पूरी हो जायेंगी मुरादे, मौका ये छोड़ो ना, सज के संवर के, लीले पे चढ़ के, खाटू का राजा आ गया, भक्तों का मन हर्षा गया।
करो स्वागत सब मिलके,
फूलों से सब, उतरो इनकी आरती, श्रद्धा भक्ति भजनों से, बाबा को आज रिझालो, लेके कामना तुम उद्धार की, सब की भूल ये माफ करेंगे, मन का दर्पण साफ करेंगें, इनको मनालो, सज के संवर के, लीले पे चढ़ के, खाटू का राजा आ गया, भक्तों का मन हर्षा गया।
अपना तो खाटू वाला, ओ लीले घोड़े वाला, सांवरा, भक्तों का रखवाला, वो खाटू वाला, सज के संवर के, लीले पे चढ़ के, खाटू का राजा आ गया, भक्तों का मन हर्षा गया।