खाटू के कण कण में केवल श्याम नाम

खाटू के कण कण में केवल श्याम नाम

खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

श्याम श्याम ही जपते हरदम,
बाबा श्याम के प्रेमी है,
सीना ठौक के कहते है हम,
खाटू धाम के प्रेमी है,
प्रेमियो के मन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

खीर चूरमे पेड़े में भी,
श्याम नाम की खुशबू है,
इत्र चढ़े जो श्याम को उसमें,
खाटू धाम की खुशबू है,
बाबा के प्रसाद में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

बाबा के मंदिर के शिखर पे,
जो निशान लहराते है,
दूर दूर से पैदल चल के,
आ कर भक्त चढ़ाते है,
ऊंचे ऊंचे निशान में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

श्याम प्रेमियों की संगत में,
जो पल बीते पावन है,
बाबा के कीर्तन का नजारा,
सुन्दर है मनभावन है,
बाबा के भजनों में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

जय श्री श्याम से सुबह होती,
जय श्री श्याम से शाम है,
मोहित है जब श्याम धणी तो,
दुनिया से क्या काम है,
प्रेमियों के मुख में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
खाटू के कण कण में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है,
भक्तों की धड़कन में केवल,
श्याम नाम ही लिखा है।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



खाटू के कण कण में केवल श्याम नाम ही लिखा है । Superhit Khatu Shyam Bhajan । Mohit Sai Ji
Next Post Previous Post