खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया भजन

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया भजन

खाटू वाले श्याम जी,
कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा,
मालामाल हो गया,
हो खाटू वाले श्याम जी,
कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा,
मालामाल हो गया,
जब चढ़ गयी,
खुमारी तेरे नाम की,
तब परवाह नही संसार की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
माला जपे तेरे नाम की।

खाटू जाने के लिये,
तैयार रहता है,
दिन मे सौ सौ बार,
जय श्री श्याम कहता है,
प्रेमियों से सांवरे,
की बातें करता है,
खाटू जाने के लिये,
तैयार करता है,
किलोमीटर की गिनती,
वो करता नहीं,
तुफां आधियों से,
बाबा वो डरता नहीं,
जिन्हे दीखता ही बस,
बाबा श्याम हो,
उन्हें परवाह नहीं,
किसी बात की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
माला जपे तेरे नाम की।

बातें तोरण द्वार की,
दिन रात करता है,
हर बात की शुरुआत,
तेरे साथ करता है
कहता बाबा श्याम,
मेरे साथ चलता है,
इत्र लगाकर बाबा,
वो इजहार करता है,
श्याम बाबा के जैसा,
कोई दानी नहीं,
नाम लेने मे इन के,
कोई हानी नहीं,
जब नईया चलाये,
बाबा श्याम ही,
तब परवाह नहीं,
किसी बात की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
माला जपे तेरे नाम की।

जब भी सर को,
तेरे दर पे मे झुकता हूं
सर पे तेरा हाथ,
दीनानाथ पाता हूं,
कोई बिन लालच के,
कोई काम ना करे,
झोली भरने बाबा,
सरेआम आता हूं,
झोली भरने मे बाबा,
श्याम देर ना करे,
देर होगी भले,
पर ये अंधेर ना करे,
माला मित्तल जपे,
तेरे नाम की,
उसे परवाह नहीं,
संसार की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
माला जपे तेरे नाम की।

खाटू वाले श्याम जी,
कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा,
मालामाल हो गया,
हो खाटू वाले श्याम जी,
कमाल हो गया,
बंदा तेरा बाबा,
मालामाल हो गया,
जब चढ़ गयी,
खुमारी तेरे नाम की,
तब परवाह नही संसार की,
कभी सुबह जपता,
कभी शाम जपता,
माला जपे तेरे नाम की,
माला जपे तेरे नाम की।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


कमाल (Kamaal) Bhajan - Kanhiya Mittal New Khatu Shyam Bhajan 2021 | Superhit Shyam Bhajan

Next Post Previous Post