जब से मुरली वाले हम तुम्हारे हो गए

जब से मुरली वाले हम तुम्हारे हो गए

सारे दुःख दूर, हमारे हो गए,
जब से खाटू वाले हम, तुम्हारे हो गए,
जब से खाटू वाले हम, तुम्हारे हो गए,
मेरे जीने के तुम, सहारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम, तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम, तुम्हारे हो गए।

सब से रिश्ता तोड़ के बेठे,
तुम से नाता जोड़ के बेठे,
सारे जग से उठा भरोसा,
सब कुछ तुम पर छोड़ के बेठे,
बिना तकदीर के, गुजारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम,
तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए।

हम ने ये एहसास किया है,
साथ भगत के रहता है तू,
कभी ना छोड़े मुझे अकेला,
हाथ पकड़ कर चलता है तू,
ऐसा लगता है हम, किनारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम,
तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए।

एक बार मेरे श्याम को देखूँ,
बार बार मेरा दिल करता है,
बिन देखे तुझे मर ना जाऊं,
सोच सोच कर दिल डरता है,
मेरी आंखों के तुम, तो तारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम,
तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए।

तेरा हो कर देख लिया है,
तेरा बन कर ही रहना है,
अपना बना के रखना बाबा,
बनवारी ये ही कहता है,
तेरे चलते जीवन में, उजाले हो गए,
जब से मुरली वाले हम,
तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले,
हम तुम्हारे हो गए।

सारे दुःख दूर, हमारे हो गए,
जब से खाटू वाले हम, तुम्हारे हो गए,
जब से खाटू वाले हम, तुम्हारे हो गए,
मेरे जीने के तुम, सहारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम, तुम्हारे हो गए,
जब से मुरली वाले हम, तुम्हारे हो गए।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



बड़े से बड़ा दुःख घुटने टेक देगा एक बार यह श्याम भजन | Khatushyam Bhajan | Shyam Bhajan
Next Post Previous Post