खाटू तू आकर देख यहां सच्ची अदालत है लिरिक्स Khatu Tu Aakar Dekh Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer Abhishek Sharma (Bittu)
खाटू तू आकर देख,यहां सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है,
खाटू तू आकर देख,
यहां सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।
पापी का दिल धड़के,
जब नज़रें मिलती हैं,
पापी भी तर जाएं,
जो माने गलती है,
ये पांडव कुल अवतारी,
ये दिनन का हितकारी,
ये मात वचन हियकारी,
बाबा श्याम,
होता समर्पण तो,
बाइज्जत जमानत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।
जग की अदालत में,
अंधा कानून चले,
रिश्वत के दम पे वहां,
हां होते कई फ़ैसले,
है न्यायाधीश निराला,
करता है न्याय निराला,
कमजोरों का रखवाला,
बाबा श्याम,
न्याय खरा इनका,
नहीं कोई मिलावट है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।
अर्जी की पेशी यहां,
दुखियारे करते हैं,
बिगड़े मुकदमे भी,
इस दर पे संवरते हैं,
बिगड़ी तकदीर बना दे,
भटकों को राह दिखा दे,
प्रेमी को गले लगा ले,
बाबा श्याम,
बिट्टू शरण आया,
बाबा करता हिफाजत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।
खाटू तू आकर देख,
यहां सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है,
खाटू तू आकर देख,
यहां सच्ची अदालत है,
श्याम अपने भक्तों की,
खुद करता वकालत है।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)