खाटू वाले श्याम दर्शन को तरसे सबके नैन

खाटू वाले श्याम दर्शन को तरसे सबके नैन

खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
जल्दी से मंदिर खोलो, प्रेमी बेचैन
जल्दी से मंदिर खोलो, प्रेमी बेचैन
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन।

इतनी भीड़ कहां से आई है,
जिसके लिए तूने देर लगाई है,
कैसी बाबा ये मजबूरी है,
अपनों से कैसी ये दूरी है,
अपना दरबार दिखा दो,
सुंदर श्रृंगार दिखा दो, मन है बेचैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन।

माना प्रभु विस्तार हो रहा है,
प्रेमी का दिल धीर खो रहा है,
कब तक झूठ कहूं मैं जग से श्याम,
मंदिर में मेरा श्याम सो रहा है,
अपना दीदार करा दो,
भव से हमें पार लगा दो,
मिल जाये चैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन।

कृष्णा कृष्णा हाये कृष्णा कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना मेरा,
कृष्णा कृष्णा हाये कृष्णा कृष्णा,
जगमग हुआ रे अंगना मेरा।

कैसे बाबा भोग लगाऊं मैं,
कैसे खाटू धोक लगाऊं मैं,
रींगस में निशान मिल रहा है,
आकर कैसे तुझे चढ़ाऊं मैं,
मित्तल इंतजार करेगा,
प्रेमी इंतजार करेगा,
आये वो रैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन।

खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन,
जल्दी मंदिर को खोलो, प्रेमी बेचैन,
जल्दी मंदिर को खोलो, प्रेमी बेचैन,
खाटू वाले श्याम, दर्शन को तरसे सबके नैन।

खाटू नरेश की जय, खाटू नरेश की जय।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


खाटू वाले श्याम दर्शन को तरसे सबके नैन |Kanhiya Mittal | खाटू श्याम जी का मंदिर का कब खुलेगा
Next Post Previous Post