किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार

किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार

किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।

जो भी गया है, श्याम प्रभु के द्वार,
पाया उस ने, सांवरिये का प्यार,
एक झलक जिस को भी मिल जाये,
महक उठे मन बगिया खिल जाये,
खाली झोली जो लाये, भरता भण्डार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।

कलयुग में बस एक सहारा है,
खाटू वाला श्याम हमारा है,
चारों तरफ दरबार की चर्चा है,
हाथों हाथ ये देता पर्चा है,
ऐसा ये देव दयालु, है लखदातार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।

दुखड़े अपने इन्हे सुना जाओ,
संजू श्याम शरण में आ जाओ,
बिगड़ी बाते श्याम बनायेगा,
जब भी पुकारो दौड़ा आयेगा,
पल भर भी देर करे ना, ऐसा दिलदार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।

किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी, सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



एकादशी पर केवल 24 घंटे में भाग्य बदलने की गारंटी लेता है यह श्याम भजन | Ekadashi | Khatushyam Bhajan

Next Post Previous Post