महाबली हनुमान जी भजन

महाबली हनुमान जी भजन

संकट मोचन नाम तुम्हारा,
दुखियों का तुम हो सहारा,
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
दुखियों का तुम हो सहारा,
चारों और गूंज रहा है,
नाम तेरा महान,
महाबली हनुमान जी,
महाबली हनुमान जी।

राम राम जय राम राम,
जय राम राम जय राम राम।

अंजना मां के हो तुम लाला,
केसरी सूत हनुमत बाला,
चारों वेदों के है तुम ज्ञाता,
बल बुद्धि के तुम हो दाता,
जो भी पूजे तुझको हनुमत,
उस का हो कल्याण,
महाबली हनुमान जी,
महाबली हनुमान जी।

राम राम जय राम राम,
जय राम राम जय राम राम।

राम जी के काज संवारे,
तुम कहलाये भगत प्यारे,
लक्ष्मण के तुम प्राण बचाये,
पर्वत सारा उठा ले आये,
संजीवन बूटी समझ ना आयी,
उठा ली चट्टान,
महाबली हनुमान जी,
महाबली हनुमान जी।

राम राम जय राम राम,
जय राम राम जय राम राम।

महावीर मारुती बलशाली,
भक्तों की करते रखवाली,
महादेव के हो अवतारी,
रोहन आया शरण तिहारी,
समर्थ लिखता महिमा तिहारी,
देते रहना ज्ञान,
महाबली हनुमान जी,
महाबली हनुमान जी।

राम राम जय राम राम,
राम राम जय राम राम।

संकट मोचन नाम तुम्हारा,
दुखियों का तुम हो सहारा,
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
दुखियों का तुम हो सहारा,
चारों और गूंज रहा है,
नाम तेरा महान,
महाबली हनुमान जी,
महाबली हनुमान जी।

राम राम जय राम राम,
जय राम राम जय राम राम।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



Mahabali Hanuman Ji | महाबली हनुमान जी | Sankat Mochan Naam Tumhara | Latest Hanuman Bahjan 2023
Next Post Previous Post