मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां लिरिक्स Main To Pag Pag Lyrics

मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां लिरिक्स Main To Pag Pag Lyrics

मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

गंगा जी से जल भरवाया,
जल भरवाया मैंने जल भरवाया,
मैं तो बालाजी के चरण धूलाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

हरे हरे गोबर से अंगना लिपाऊं,
अंगना लिपाऊं मैं तो अंगना लिपाऊं,
मैं तो मोतीयन से चौक पूराऊं मेरी मां,
बालाजी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

लाल लाल लंगोट मंगाऊं,
लाल लाल लंगोट मंगाऊं,
बालाजी को आभूषण पहनाऊं मेरी मां,
बालाजी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

सोने के कटोरे में चूरमे के लड्डू,
सोने के कटोरे में चूरमे के लड्डू,
मैं तो बाला जी को भोग लगाऊ मेरी मां,
बालाजी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

रुपया नारियल पान पतासे,
पान पतासे पान पतासे,
मैं तो बालाजी की भेंट चढ़ाऊं मेरी मां,
बालाजी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में,
मैं तो पग-पग फूल बिछाऊं मेरी मां,
बाला जी पधारे मेरे अंगना में।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)




बालाजी भजन▹मै तो पग पग फूल बिछाऊँ मेरी माँ बाला जी पधारे मेरे अंगना मे | Balaji Bhajan | Kajal Malik

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url