मेरा श्याम बड़ा दातार भरे सबकी झोली

मेरा श्याम बड़ा दातार भरे सबकी झोली

मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली,
सबकी झोली, सबकी झोली,
लिये देख सखी दरबार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली।

खाटू के मां चाल सखी,
श्याम ते कहे दिए हाल सखी,
वो कर देंगे उपकार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली।
 
चारों दिशा में नाम होया,
मशहूर जगत में श्याम होया,
मत दिल में माने हार,
भरे सबकी झोली,
मत दिल में माने हार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली।

तेरे पल में कष्ट मिटा देगा,
खुशहाली घर में लया देगा,
वो करे भगत ते प्यार,
भरे सबकी झोली,
वो करे भगत ते प्यार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली।

नेपाल चरण का दास सखी,
हुआ हृदय में प्रकाश सखी,
करे शेर खान प्रचार,
भरे सबकी झोली,
करे शेर खान प्रचार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली।

मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली,
सबकी झोली, सबकी झोली,
लिये देख सखी दरबार,
भरे सबकी झोली,
मेरा श्याम बड़ा दातार,
भरे सबकी झोली।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Mera Shyam Bada Datar | मेरा श्याम बड़ा दातार | खाटू श्याम भजन | Latest Khatu Shyam Bhajan 2023
Next Post Previous Post