मेरे घर में जो कुछ है दिया हुआ है श्याम का
मेरे घर में जो कुछ है दिया हुआ है श्याम का
ना मेरी तकदीर का,ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का,
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का।
भरी पड़ी है झोपड़ी,
बाबा के सामान से,
दबी पड़ी है झोपड़ी,
मेरे श्याम के एहसान से,
कर्ज कभी ना उतरेगा,
मेरे बाबा के एहसान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का,
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का।
अगर दोबारा जन्म मिले,
याद रहे मुझे आप की,
ये कुटिया मुझे याद रहे,
बाबा के एहसान की,
बनूं भिखारी मैं तो बाबा,
तेरे खाटू धाम का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का,
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का।
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का,
ना मेरी तकदीर का,
ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ है,
दिया हुआ है श्याम का।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)