पीले अमृत तू राधे जी के नाम का

पीले अमृत तू राधे जी के नाम का


Latest Bhajan Lyrics

पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

ये दो अक्षर का नाम सीधा साधा,
राधा बोले तो मिट जाये बाधा,
ये दो अक्षर का नाम सीधा साधा,
राधा बोले तो मिट जाये बाधा,
प्याला भर भर पिये जा बिना दाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का,
पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

कान्हा खुश रहते राधे जी के नाम से,
प्रेम राधे का सच्चा घनश्याम से,
कान्हा खुश रहते राधे जी के नाम से,
प्रेम राधे का सच्चा घनश्याम से,
राधे नाम का है मंत्र बड़े काम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का,
पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

राधे राधे मिला दे मुझे श्याम से,
मंत्र जपते रहो इस जुबान से,
ले ले नियम सुबह शाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का,
पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

नाम राधे बड़ा अनमोल है,
जग में यही प्यारे प्यारे बोल है,
यही कहना है वेद पुराण का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का,
पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
पीले अमृत तू राधे जी के नाम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का,
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।

-भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post