प्यार से रहा करो भजन

प्यार से रहा करो भजन

मिट जायेगा हाहाकार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
मिट जायेगा हाहाकार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
अच्छी नहीं है तकरार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो।

जिंदगी की दौड़ में तो,
है सभी को दौड़ना,
जीत मिले चाहे हार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
अच्छी नहीं है तकरार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो।

बीत गया सो कल था,
आज की तो सोचिये,
कर लीजिए अब भी सुधार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
अच्छी नहीं है तकरार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो।

हंसों में बैठकर ना,
बगुलों से बात हो,
इतनी सी है दरकार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
अच्छी नहीं है तकरार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो।

देर से समझे लेकिन,
शुक्र है समझ गये,
शौक है सब कुछ प्यार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
अच्छी नहीं है तकरार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो।

मिट जायेगा हाहाकार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
मिट जायेगा हाहाकार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो,
अच्छी नहीं है तकरार,
प्यार से रहा करो,
प्यार से रहा करो।


भजन श्रेणी : चेतावनी भजन (Read More : Chetawani Bhajan)



प्यार से रहा करो | Pyar Se Raha Karo | Satsangi Bhajan | Vandna Vajpai | Superhit Bhajans
Next Post Previous Post