राम रस जिस ने भी पिया लिरिक्स Ram Ras Jis Ne Piya Lyrics
राम रस जिस ने भी पिया,उसका तो हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस भीलनी पी गई सारा,
टोकरे पे बुला ले भगवान,
बेर भीलनी के खाए,
भीलनी का हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस मीरा पी गई सारा,
कटोरे पर बुला लिए भगवान,
ज़हर का अमृत बन गया,
मीरा का हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस द्रोपदी पी गई सारा,
सभा में बुला लिए भगवान,
चीर अंबर पर अड़ गया,
द्रोपदी का होगा बेड़ा गया पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस नरसी पी गया सारा,
पाटड़े पर बुला लिए भगवान,
भात हरनंदी का भर गया,
नरसी का हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस अर्जुन पी गया सारा,
के रथ पर बुला लिए भगवान,
ज्ञान गीता का हो गया,
अर्जुन का हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस संगत पी गई सारा,
संगत ने बुला लिए भगवान,
दर्शन संगत ने हो गए,
संगत का हो गया ऐ बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार,
राम रस जिस ने भी पिया,
उसका तो हो गया बेड़ा पार।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)