तर जायेगा ले नाम राम का

तर जायेगा ले नाम राम का

तर जायेगा ले,
नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का,
तर जायेगा,
ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का।

राम नाम के,
दो शब्दों की,
महिमा है बड़ी भारी,
पत्थर पर जो,
चरण पड़े तो,
पल में बन गई नारी,
चख ले तू अमृत,
हरि के नाम का,
तर जायेगा,
ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का।

राम नाम में,
जादू है ऐसा,
तीर जाते हैं पत्थर,
राम नाम से,
कट जाते हैं,
लख चौरासी चक्कर,
सुमिरन तू कर ले,
हरि के नाम का,
तर जायेगा,
ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का।

लूट मची है,
लूट ले बंदे,
राम नाम की मस्ती,
हर्ष कहे,
महंगी दुनिया में,
चीज यही है सस्ती,
चोला पहन ले,
हरि के नाम का,
तर जायेगा,
ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का।

तर जायेगा ले,
नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का,
तर जायेगा,
ले नाम राम का,
कहीं बीत ना जाए,
ये जीवन काम का।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


Tar Jayega Le Naam Ram Ka || तर जायेगा ले नाम राम का Ram ji Bhajan | Ram Bhajan
Next Post Previous Post