तेरे भरोसे हम तो साँवरे तेरे भरोसे चलता दम

तेरे भरोसे हम तो साँवरे तेरे भरोसे चलता दम

तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम,
तू ही है सांसों का साथी,
तेरे लिए मैं करूं करम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।

करता करम गौ की सेवा,
जिस से तू प्रसन्न होता,
तुझ को पाने का ये सबसे,
है बड़ा हंसी मौका,
जिस में छवि तुम्हारी सांवरे,
उस को मानूं तेरा परम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।

करता करम गरीब की सेवा,
जो फिरता सड़को पर रोता,
करता दान दया मैं उस पर,
जिस का यहां कोई ना होता,
देता तू संकेत जो मुझ को,
है वही तो मेरा धरम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।

करूं भजन मैं तेरा लिख कर,
जिस की तू हिम्मत देता,
मुझ को चरणों में जगह दो,
ओर नही मैं कुछ लेता,
तुम सा ना कोई देखा सांवरे,
चाहूंगा तुमको हर दम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।

तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम,
तू ही है सांसों का साथी,
तेरे लिए मैं करूं करम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Tere Bharose Hum To Sanwre | Shyam Bhajan | Sanjeev Kumar (Hansi) | तेरे भरोसे हम तो सांवरे |Full HD

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post