भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, कहां हो सांवरिया, कहां हो बाबा श्याम, ओ मुझे तेरा सहारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।
बोलिये श्याम प्यारे की जय, बोलिये श्याम प्यारे की जय।
दरबार निराला है, बाबा दिल वाला है, बस तुम से मांगेंगें, तू ही देने वाला है, जो जग से हार गये, उन्हें तुम ने तारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।
हारे को जिताते हो, गिरते को उठाते हो, भक्तों के सारे गम, तुम पल में मिटाते हो, मुझ जैसे कितनों को, तुने पार उतारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।
श्याम प्यारे की जय, लखदातार की जय, लीले के सवार की जय, शीश के दानी की जय।
कब तक रोयेंगे, कब तक रुलावोगे, तुम्हें तरस नहीं आता, हमें कितना तरसावोगे।
ओ बाबा खाटू वाले श्याम जी, करदो मेरा भी हर काम जी, ओ बाबा श्याम धनी दरबार रे, तेरी अलबेली सरकार रे, देखे जिसको भी तू प्यार से, ऐसे प्रेमी कभी नहीं हारते, बाबा मुझको तेरी दरकार रे, तेरी अलबेली सरकार रे।
कब तक रोयेंगे, कब तक रुलावोगे, तुम्हें तरस नहीं आता, हमें कितना तरसावोगे। मित्तल की किस्मत को, तुम ने ही सवारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।
भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, कहां हो सांवरिया, कहां हो बाबा श्याम, ओ मुझे तेरा सहारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है, भीगी पलकों ने, श्याम पुकारा है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।