तेरे चरणों की धूल बन जाऊं
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
जय मां, ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता।
काली काली लट तेरी,
नागिन सी लटके,
तेरे बालों के फूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता।
सूरज चंदा जैसी मैया,
तेरी दोनो अंखियाँ,
तेरे नैनो का काजल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता।
फूलों की डाली जैसे,
तेरे दोनों हाथ है,
तेरे हाथों की मेहंदी बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता।
सूरज की किरणों जैसे,
मैया तेरे पांव है,
तेरे चरणों में सिर को झुकाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता।
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता,
जय मां, ओ मैया मेरा दिल करता,
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,
ओ मैया मेरा दिल करता। भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)