घर में पधारो मैया रानी मेरे घर में पधारो

घर में पधारो मैया रानी मेरे घर में पधारो

घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो, मेरी मैया,
मेरे घर में पधारो,
पधारो, पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो,
घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो।।

सच्चे दिल से तेरी,
ज्योति जगाई,
दर्शन दे दो अब,
हे महामाई,
पार करो मेरी नैया,
मेरे घर में पधारो,
पधारो, पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो,
घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो।।

गंगाजल से तेरे,
चरण धुलाऊँ,
हलवा-पूरी से तेरा,
भोग लगाऊँ,
जय हो तेरी, अंबे मैया,
मेरे घर में पधारो,
पधारो, पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो,
घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो।।

हरी-हरी चूड़ी,
लाल चुनरिया,
भेंट चढ़ाऊँ तेरी,
शीतला मैया,
तेरे हवाले मेरी नैया,
मेरे घर में पधारो,
पधारो, पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो,
घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो।।

घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो, मेरी मैया,
मेरे घर में पधारो,
पधारो, पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो,
घर में पधारो, मैया रानी,
मेरे घर में पधारो।।


Mata Bhajan घर में पधारो मईया रानी | नवरात्रि भजन | Mata Ke Bhajan | Mata Rani Bhajan #navratri2024

 

Next Post Previous Post