इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं लिरिक्स Itane Seth Jaha Me Mouj Lyrics
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं लिरिक्स Itane Seth Jaha Me Mouj Lyrics, Itane Seth Jahan Me Mouj Udate Hain
शहनाईयों की सदा कह रही है,
खुशी की मुबारक घड़ी आ गई है,
सजे सुर्ख बागे में चांद से बाबा,
जमीं पे फलक से इक छवि आ गयी है।
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं,
उन्ही से पूछो कहां से लेकर आते हैं,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता चला है अक्सर खाटू जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
श्याम हो जब साथ तो चिंता भला कैसी,
काम सारे हो रहे इसकी दया ऐसी,
हो गयी पूरी तमन्ना चाहा था जैसा,
मिल गया हमको ठिकाना दुनिया में वैसा,
किसी के आगे हाथ नहीं फैलाते हैं,
किसी के आगे हाथ नहीं फैलाते हैं,
पड़े ज़रूरत सीधे खाटू जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
देखा इसने हाल जब इस नये जमाने का,
पड़ गया चस्का इसे भी सेठ बनाने का,
आजमाना है अगर तुम आजमा लेना,
खाटू जाके ये करिश्मा देख भी लेना,
निर्धन से भी निर्धन खाटू जाते हैं,
निर्धन से भी निर्धन खाटू जाते हैं,
अगले ही दिन सेठ नजर वो आते हैं
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
है इरादा गर तेरा भी मौज उड़ाने का,
स्नेही तू भी नियम बना ले खाटू जाने का,
खाटू आने जाने से किस्मत संवर जाती,
श्याम अच्छी खासी पहचान हो जाती,
रोज रोज जो श्याम से मिलने जाते हैं,
रोज रोज जो श्याम से मिलने जाते हैं,
सांवरिया की आंखों में बस जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं,
उन्ही से पूछो कहां से लेकर आते हैं,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता चला है अक्सर खाटू जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
खुशी की मुबारक घड़ी आ गई है,
सजे सुर्ख बागे में चांद से बाबा,
जमीं पे फलक से इक छवि आ गयी है।
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं,
उन्ही से पूछो कहां से लेकर आते हैं,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता चला है अक्सर खाटू जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
श्याम हो जब साथ तो चिंता भला कैसी,
काम सारे हो रहे इसकी दया ऐसी,
हो गयी पूरी तमन्ना चाहा था जैसा,
मिल गया हमको ठिकाना दुनिया में वैसा,
किसी के आगे हाथ नहीं फैलाते हैं,
किसी के आगे हाथ नहीं फैलाते हैं,
पड़े ज़रूरत सीधे खाटू जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
देखा इसने हाल जब इस नये जमाने का,
पड़ गया चस्का इसे भी सेठ बनाने का,
आजमाना है अगर तुम आजमा लेना,
खाटू जाके ये करिश्मा देख भी लेना,
निर्धन से भी निर्धन खाटू जाते हैं,
निर्धन से भी निर्धन खाटू जाते हैं,
अगले ही दिन सेठ नजर वो आते हैं
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
है इरादा गर तेरा भी मौज उड़ाने का,
स्नेही तू भी नियम बना ले खाटू जाने का,
खाटू आने जाने से किस्मत संवर जाती,
श्याम अच्छी खासी पहचान हो जाती,
रोज रोज जो श्याम से मिलने जाते हैं,
रोज रोज जो श्याम से मिलने जाते हैं,
सांवरिया की आंखों में बस जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं,
उन्ही से पूछो कहां से लेकर आते हैं,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता लगाया हमने इनके बारे में,
पता चला है अक्सर खाटू जाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं,
इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं।
श्याम की कृपा (Shyam Ki Kripa)|| इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं || Pramod Tripathi इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं लिरिक्स Itane Seth Jaha Me Mouj Lyrics
Song: Shyam Ki Kripa
Singer: Pramod Tripathi
Music: Sumer - Amol (Dangi Brothers)
Lyricist: Sunil Snehi ( Kanpur)
Video: Sumit Sanwariya
Recording: RAP Studio ( Jaipur)
Singer: Pramod Tripathi
Music: Sumer - Amol (Dangi Brothers)
Lyricist: Sunil Snehi ( Kanpur)
Video: Sumit Sanwariya
Recording: RAP Studio ( Jaipur)