आके मुझे दर्श दो एक बार मैं बुलाऊं भजन

आके मुझे दर्श दो एक बार मैं बुलाऊं तुझे भजन

 
Tere Dar Pe Sheesh Anjali jain

मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे,
मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे।

तेरे दर पे आऊं, मैं शीश झुकाऊं,
तू कर दे कृपा, मैं तेरी महिमा गाऊं,
मुझ को लगा लो, गले एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे संवारे,
मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे।

कहती है दुनिया, जो खाटू में आये,
वही श्याम तेरा, ही सेवक कहाये,
मुझे अपना सेवक, बना एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे,
मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे।

ओ शीश के दानी, मेरे खाटू वाले,
मैंने किया मुझ को, तेरे हवाले,
क्या मुझको मिलेगी, कृपा एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे,
मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे।

मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे,
मेरे श्याम बाबा मिलो एक बार,
बिन कुछ ना तेरे नाम के,
आके मुझे दर्श दो एक बार,
मैं बुलाऊं तुझे सांवरे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

 
तेरे दर पे शीश झुकाऊ || Shyam Bhajan || Khatu Shyam || Khatu Shyam Bhajan
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post