तेरी आँचल जैसी छाया, माना सावन की घटाओं में, तेरी हृदय सी ठंडक ना, बर्फीली किसी गुफाओं में, सारे जग में दूर दूर तक, गूंजे जयकारे तेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।
तेरी ज्योती मेरे हृदय में, अंधकार मेरा सब दूर हुआ, ऐसी कृपा तेरी मां, पाप लोभ सब दूर हुआ, तेरे सम्मुख तेरी गाऊं भेंट, ऐसे जागे भाग्य मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जब भी लड़खड़ाया मैं, मैया साथ तुम्हें है पाया, कड़ी धूप और बारिश में, मिली तेरी चुनरी की छाया, ओ शिव की शक्ति तुम, ब्रह्मा विष्णु गुणगान करें, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।
तेरी आँचल जैसी छाया, माना सावन की घटाओं में, तेरी हृदय सी ठंडक ना, बर्फीली किसी गुफाओं में, सारे जग में दूर दूर तक, गूंजे जयकारे तेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे, तेरी कृपा से अंबे मैया, पूरे होते काज मेरे।