थारी जय हो पवन कुमार भजन

थारी जय हो पवन कुमार भजन

लाल लंगोटो, हाथ में घोटो,
थारी थारी, थारी थारी,
थारी जय हो पवन कुमार,
वारी जाऊं बालाजी,
लाल लंगोटो, हाथ में घोटो,
थारी जय हो पवन कुमार,
वारी जाऊं बालाजी।

सालासर तेरा धाम बना है,
मेहंदीपुर तेरा धाम बना है,
आते भक्त अपार,
आते भक्त अपार,
मैं वारी जाऊं बालाजी,
बलिहारी जाऊं बालाजी,
थारी जय हो पवन कुमार,
वारी जाऊं बालाजी।

लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंगबली का,
बजरंगबली का,
झंडा बजरंगबली का।

घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा,
जब ये घोटा घुमन लाग्या,
बेड़ा पड़ गया छोटा,
मेरे बालाजी का घोटा,
मुझ पर बाबा घोटा घूमे,
मैं तेरा बालक छोटा,
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा।

जो घोटे से पंगा लेता,
वो हिंदू नहीं है होता,
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा।

राम सिया राम सिया राम जय जय राम
हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की,
यह रामायण है कुंज कथा श्री राम की।

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना।

लाल लंगोटो, हाथ में घोटो,
थारी थारी, थारी थारी,
थारी जय हो पवन कुमार,
वारी जाऊं बालाजी,
लाल लंगोटो, हाथ में घोटो,
थारी जय हो पवन कुमार,
वारी जाऊं बालाजी।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Next Post Previous Post