कैसे डोले रे बनी के चारों और लिरिक्स
कैसे डोले रे बनी के चारों और,
बताके जइयो भाएली।
किस राजा की राजदुलारी,
किस राजा घर वयाही
तेरे कौन बनेरी भरतार,
बताकर जइयो भाएली
राजा जनक की राजदुलारी,
दशरथ के घर ब्याही
मेरे राम बनेरी भरतार,
बता कर जाऊं भाएली
कैसे तो तेरे सास-ससुर हैं,
कैसे लक्ष्मण भाई
तेरे कैसी हरि भरतार,
बताकर जइयो भाए ली
अच्छे तो मेरे सास-ससुर हैं,
आज्ञाकारी भाई
मेरे मर्यादा निभा में भरतार,
बता कर जाऊं भाए ली
किसने तो तोहै दोष लगाए हो,
किसने दियो बनवास
तेरे कौन बनेरी गढ़वाल,
बता कर जाइए भाएली
धोबी के ने दोष लगायो,
राम ने दिया बनवास
मेरे लक्ष्मण बनेरी गढ़वाल,
बता कर जाऊं भाएली
बताके जइयो भाएली।
किस राजा की राजदुलारी,
किस राजा घर वयाही
तेरे कौन बनेरी भरतार,
बताकर जइयो भाएली
राजा जनक की राजदुलारी,
दशरथ के घर ब्याही
मेरे राम बनेरी भरतार,
बता कर जाऊं भाएली
कैसे तो तेरे सास-ससुर हैं,
कैसे लक्ष्मण भाई
तेरे कैसी हरि भरतार,
बताकर जइयो भाए ली
अच्छे तो मेरे सास-ससुर हैं,
आज्ञाकारी भाई
मेरे मर्यादा निभा में भरतार,
बता कर जाऊं भाए ली
किसने तो तोहै दोष लगाए हो,
किसने दियो बनवास
तेरे कौन बनेरी गढ़वाल,
बता कर जाइए भाएली
धोबी के ने दोष लगायो,
राम ने दिया बनवास
मेरे लक्ष्मण बनेरी गढ़वाल,
बता कर जाऊं भाएली
कैसे डोले रे बनी के चारों और लिरिक्स Kaise Doule Re Bani Ke Charo Aur Lyrics KESE GHUME RI VANO KE CHAARO AUR BATA KE JAIYO JANAK LALI
