सारी बाबा छोड़ के, आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे।
हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो दामन थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भक्त ने, बाबा का तू नाम ले, जिनपे किया भरोसा मैंने, छोड़ गये वो रोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे।
तीन बाण के कलाधारी, कला मुझे भी दिखा दे तू, जैसे दर्शन सबको देता, वैसे मुझे दिखा दे तू, अब मैं खड़ा हूं द्वार तुम्हारे, दोनों हाथ जोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे।
ओ तेरे नाम के दीवाने, तेरे दर पे आ गये हैं, तेरे नाम के दीवाने, तेरे दर पे आ गये हैं, तू कृपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा, कीर्तन कराऊं ऐसा, इतिहास बना दूंगा, कीर्तन कराऊं ऐसा, इतिहास बना दूंगा।
आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे।
आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे।
Aa Gaya Main Duniyadari Sari Baba Chhodआ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के || Kanhiya Mittal Ji
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।