आ लौट के आजा हनुमान भजन

आ लौट के आजा हनुमान भजन

आ लौट के आ,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है।

जो पुछेगी मैया सुन मेरे भैया,
कहां है लखन क्या कहूंगा,
तन मन है लखन मेरा जीवन,
लखन बिन इसके मैं कैसे रहूंगा,
लक्ष्मण में बसे मेरे प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है।

बीते ज्यों रैना बरसे है नैना,
रह रह के मन घबराये,
राह निहारू तुझको पुकारू,
कब तू संजीवन लाये,
रख लेना तू मेरा मान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है।

पवन वेग से बड़े तेज से,
हनुमत बूंटी लाये,
लखन लाल के प्राण बचाकर,
राम के काम बनाये,
सब करे तेरा गुणगान,
राम जी गले लगाते है।
 
संकट मौचन हनुमान,
जो सबके कष्ट मिटाते है,
जो धरता है इन का ध्यान,
वो हर पल मौज मनाते है,
लो आ गये हनुमान,
राम जी गले लगाते हैं। 

आ लौट के आ,
आ लौट के आजा हनुमान,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है,
संकट में लखन के प्राण,
तुझे तेरे राम बुलाते है।



 || Laut Ke Aaja Hanuman | Manoj Mishra | New Hanuman Bhajan 2023

Next Post Previous Post