बाजे यशोदा के अंगना बधाई लिरिक्स Baje Yasoda Ke Angana Badhayi Lyrics, Krishna Bhajan by Singer: Kumar Vishu
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,आये कन्हाई जी आये कन्हाई,
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई।
मक्खन वाला केक कटेगा,
पूरे वृन्दावन में बंटेगा,
जहां चरण कान्हा के पड़ेंगे,
पुण्य बढ़ेगा, पाप घटेगा,
करो स्वागत यशोदा के लाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।
चंदा से मुखड़े पे, मुस्कान देखो,
मुस्कान देखो जी, मुस्कान देखो,
पलने में ललना की, तुम शान देखो,
इक पल में सौ बार, ली है बलायें,
कन्हैया में मैया की, है जान देखो,
कन्हैया में मैया की, है जान देखो,
शुभ घड़ी है ये दिन, है कमल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई,
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई।
आनंद उत्सव है, नन्द जी के द्वारे,
नन्द जी के द्वारे, हां नन्द जी के द्वारे,
दर्शन कतारो में, करते है सारे,
हवाओ में बहते हैं, बंसी के धारे,
पता न लगे कौन, किसको पुकारे,
पता न लगे कौन, किसको पुकारे,
शोर है ढोल ताशों, की ताल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का,
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का।
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई,
बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)